लदनिया । इंडोनेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल की 18वीं वाहिनी द्वारा लदनियां प्रखंड क्षेत्र के पिपराही कम्पनी कमांडर रौशन कुमार के देखरेख में लदनिया हाई स्कूल प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर 18 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री अरविंद वर्मा, उप कमांडेंट अमित कुमार कुशवाहा, बाबू बरही के विधायक श्री मति मीना कामत ,सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ( भेटनरी ) डॉ. एससी सुखदेव, डॉक्टर ब्रजेश कुमार सहित सभी संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके सुभारम्भ किया।


कार्यक्रम का शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत पर भाव नृत्य एवं शराबबंदी पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया ।18वीं वाहिनी सस्त्र सीमा बल के पिपराही कम्पनी द्वारा इस मौके पर मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया।

शिविर स्थल पर ग्रामीण क्षेत्र से आये किसानों को कृषि उपकरण के रूप में स्प्रे मशीन ,बाॅली बाल ,कैरम बोर्ड कुदाल और अन्य उपकरण बाँटे गए। जबकि स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री के अलावा दर्जनों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच कर दवाएं दिए। तीन दर्जन से अधिक पशुओं का भी उपचार किया गया और आवश्यक दवा भी दी गई।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और कलाकारों ने बिहार सरकार की शराबबन्दी के समर्थन में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर और स्थानीय मिथिला कला आधारित गोदना डांस, झिझिया और जट-जटिन गीतों पर प्रस्तुति दी गई।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम में समवाय मुख्यालय पिपराही व बाह्य सीमा चौकी लदनिया के समस्त जवानों ने मिलकर ग्रामीणों को स्वागत कर सामानों का वितरण किया गया।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !