जयनगर । जयनगर बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर बिहार सरकार एवं पुलिस कप्तान एसपी सुशील कुमार के सख्त दिशा निर्देश पर जिले की सभी थाना पुलिस समेत जयनगर की थाना पुलिस है अलर्ट मोड पर।

गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा कमला रोड स्थित काली मंदिर के समीप से 11 बाइक पर लदे भारी मात्रा में शराब जब्त किया।




मौके पर उपस्थित जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर मध निषेध कानून को सीमावर्ती क्षेत्र में कठोरता से लागू करने को लेकर हमेशा सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है आज भी गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर कमला रोड काली मंदिर के समीप से 11 बाइक पर लदे भारी मात्रा में नेपाली शराब जप्त किया गया है ।

पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर बाइक व शराब पटक भागने में रहा सफल। सभी 11 बाइक समेत शराब को पुलिस कर्मियों के द्वारा जयनगर थाना भेजा गया है।आगे भी मध निषेध कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर इस तरह की सघन छापेमारी जारी रहेगी ।

मौके पर जयनगर थाना के पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !