जयनगर । फ्रंटियर पटना के आईजी ने लदनियां में किया जनसंवाद कार्यक्रम आईजी फ्रंटियर पटना के आईजी पंकज दराद ने प्रखंड के पिपराही गांव में स्थित एसएसबी कैम्प का निरीक्षण सोमवार को किया।

इसके बाद उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी को बिहार व भूटान बॉर्डर गार्डिंग का जिम्मा दिया गया है। एसएसबी ने आम लोगों से समन्वय स्थापित कर उल्लेखनीय कार्य किया है।

एसएसबी का बगहा से अररिया के बीच 194 बीओपी है। इन जवानों का कार्य अपराध उन्मूलन, सीमावर्ती क्षेत्र में शांति, सद्भाव व अमनचैन स्थापित करना, कोर एक्टिविटी तथा एंटी नेशनल तत्वों पर नजर रखना है। सीमा आरपार आतेजाते लोगों के नागरिकता प्रमाण की जांच करना उनका कार्य है।

मानव तस्करी, जाली नोट, मादक पदार्थ, प्रतिबंधित सामग्री, तस्करी तथा बालमजदूरी के लिए बाहर ले जाने पर विशेष ध्यान रखा जाता है।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा कर मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराते रहे हैं।
साइबर क्राइम को रोकने के लिए विभाग ने साइबर सेनानी सोशल मीडिया ग्रुप चलाया है, जो सच्चाई का पता लगाकर कार्रवाई करता है।

कार्यक्रम में पंकज दराद मौके पर मुखिया रामदेव महतो, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार यादव, समाजसेवी उपेन्द्र पासवान, सरपंच राजीव कुमार साह, राघवेंद्र चौधरी, मो. ताजुद्दीन समेत दर्जनों लोगों ने जनसंवाद में अपने -अपने विचार व्यक्त किये।

फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !