पटना । बगहा पुलिस जिला के नेपाल सीमा से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी के रमपुरवा बीओपी डी कॉय के निरीक्षक अमित कुमार शर्मा के निर्देशन में गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से जंगल के रास्ते मादक पदार्थ गांजा की तस्करी हेतु लाई जा रही खेपी को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हीं तस्करी के गुर्गे के साथ हीं धर दबोचा।
एक जानकारी देते हुए सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी के सेनानायक आर. भारद्वाज ने बताया कि रमपुरवा स्थित डी कॉय बीओपी के निरीक्षक अमित कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में एसएसबी जवानों ने भेडिहारी के निकट जंगल के रास्ते बीते रात लगभग आठ बजकर बीस मिनट पर एक तस्कर सहित उसके द्वारा लाये जा रहे तस्करी का 10.6 किलोग्राम गांजा जिसका भारत में कीमत लगभग चार लाख चौबीस हजार आंकी जा रही है को जप्त कर लिया है।
सेनानायक श्री भारद्वाज के अनुसार तस्कर के पास से एक अदद पुरानी हीरो कम्पनी की साइकिल जिसकी कीमत एक हजार रूपये आंकी गई है के साथ हीं एक लिनोवा कम्पनी का सिम लगा लगभग तीन हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फोनसेट भी बरामद किया है।
एसएसबी द्वारा तस्करी के गांजा के साथ अन्य बरामद सभी सामान के साथ तस्कर को अग्रेतर कार्रवाई हेतु वाल्मीकिनगर पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी के द्वारा तस्करी के लाखों रूपयों मूल्य के गांजा के कारोबारी तस्कर की पहचान बगहा थाना के पठखौली ओपी के क्षेत्राधिकार से जुडे नरैनापुर कैलाशनगर निवासी स्व. चन्द्रदेव बीन के पुत्र राजेश बीन के रूप में की गई है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !