जयनगर । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी (SSB 48th Battalion) हरिणे कैंप के जवान एवं पिपरौन कस्टम अधिकारी ने भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 21 बंडल कपड़े से भरा पिकअप वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार किया है।
चालक की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के गोदाम टोल निवासी शिवनारायण मेहरा के रूप में बताए गए हैं। कार्रवाई हरिणे कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपक कुमार मंडल एवं कस्टम अधीक्षक सुखदेव राम के नेतृत्व में हुई। जानकारी देते हुए हरिणे कंपनी इंचार्ज ने बताया पिकअप चालक बॉर्डर पीलर संख्या 280/45 के रास्ते कपड़ा नेपाल ले जाने के फिराक में था।
इसकी गुप्त सूचना एसएसबी को मिली। सूचना मिलते ही कस्टम अधिकारी व एसएसबी जवानो ने बॉर्डर के नजदीक छापेमारी की। जहां बॉर्डर से करीब सात सौ मीटर अंदर चालक कपड़े से भरा पिकअप लेकर नेपाल घुसने के प्रयास में था। जिसे जवानों ने सामान के साथ विधिवत हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कहा हिरासत में लिए चालक से पूछताछ में उसने बताया कि कपड़ा हरिणे गांव निवासी नथुनी पासवान एवं शकूर साफी का है। जिसका विधिवत जब्ती सूची तैयार कर पिकअप व चालक के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए पिपरौन कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !