जयनगर । इंडो-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) पर तैनात हरिणे एसएसबी (SSB) एवं पिपरौन कस्टम के पदाधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर पिलर संख्या 280/23 के पास 23 बंडल जूता लदे एक टाटा पिकअप के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तर किया। जिसमें एक चालक बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार चालक की पहचान जयनगर के दीपक कुमार बताए जा रहे हैं। जबकि दूसरा व्यक्ति इटहरवा गांव के मोहम्मद सद्दाम है, जो तस्करी में शामिल था। संयुक्त कारवाई का नेतृत्व सीमा शुल्क अधीक्षक सुखदेव राम, हरिणे कंपनी इंचार्ज सह इंस्पेक्टर दीपक मंडल हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल कर्मवीर कुमार सिंह, मृणाल डेका, अरुण कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे।
हरिणे कंपनी इंचार्ज दीपक मंडल ने बताया कि जब्त जूता का बंडल, पिकअप सहित दोनों गिरफ्तर व्यक्ति को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !