पटना । मुजफ्फरपुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां औराई पुलिस ने छापेमा’री करके जिले के सबसे बड़े गांजा कारोबारी को पकड़ा है। दोनों कारोबारी आपस के जीजा और साला है। पुलिस को मौके से सवा क्विंटल गांजा बरामद की गई है। गाजा की बरामदगी मधुबन गांव के एक बथान से की गई है। साथ में दो आ’रोपी को भी गि’रफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधुबन के शंकर शाह। जबकि, गायघाट के विनोद शाह के रूप में की गई है। दोनों का रिश्ता जीजा और साला का है।
इस संबंध में बताया गया कि पुलिस को चकमा देकर दोनों पिछले 6 महीने से गांजा का बड़ा व्यापार कर रहा था। जिसके लेकर औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की मधुबन गांव में बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर औराई पुलिस ने दल बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी के बाद सवा कुंटल गांजा बरामद की गई।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !