बिहार ब्यूरो । मुजफ्फरपुर जिले के कांटी पुलिस ने सूचना के आधार पर लसगरीपुर के समीप छापेमारी कर 546 कार्टन शराब बरामद की है। शराब लदी एक ट्रक, एक बोलेरो व एक कार भी जब्त की गई है। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी है। दो गाड़ियों के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि मीनापुर के टेंगरारी निवासी अरविंद कुमार व पंजाब के जालंधर राजवेंद्र सिंह को शराब लोड वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ के आधार पर शराब धंधेबाजों को चिह्नित किया गया है। मीनापुर के पांच शराब धंधेबाजों समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !