मधुबनी । बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित सीडीपीओ कार्यालय में हुए चोरी कांड का खुलासा किया है। पुलिस द्वारा चोरी के समान के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह ने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिपिक मिथिलेश प्रसाद पूर्वे द्वारा थाना में सीडीपीओ कार्यालय दो बड़ा वाला बैट्रा, डेक्सटाॅप, यूपीएस सिंगल बैट्री की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जहां प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
जिसमेें एसआई सदन राम, एएसआई संजीत कुमार, शेषनाथ प्रसाद, देवकुमार शर्मा सहित अन्य को शामिल किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि सीडीपीओ कार्यालय में प्रखंड कार्यालय के निकट का ही नागेंद्र मुखिया सोलह-सत्रह वर्षो से काम करता है। चाभी उसी के पास रहता था। नागेंद्र मुखिया को हिरासत में लेकर पुछताछ की गयी। जिसमें पता चला कि उक्त कांड कारित करने में इसके साथ साथ प्रखंड कार्यालय के निकट का ही सूरज मुखिया, राजा मुखिया और मोहन मुखिया शामिल है।
छापेमारी के दौरान सूरज और राजा के घर से चोरी का समान बरामद हुआ। जिसे ये लोग बेचने के फिराक में था। डीएसपी ने बताया कि चारों चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !