-
लोडेड पिस्टल, 2 गोली, एक खोखा, तीन बाइक, 2 चाकू, 2 मोबाइल व नगद भी जब्त
बासोपट्टी । पुलिस ने शुक्रवार की मध्य रात्रि में डकैती की योजना बनाते हथियार व असलहे के साथ पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोडेड पिस्टल, 2 गोली, एक खोखा, तीन बाइक, 2 चाकू, 2 मोबाइल, व नगद पांच हजार रुपये भी जब्त किया। गिरफ्तार अपराधी में मढ़िया गांव के ही प्रभाकर यादव, रौशन कुमार यादव, सिंधी कुमार राम, विकास कुमार राय एव जयनगर के गुड्डू यादव बताये गए है।
सभी अपराधी मढ़िया गांव के नहर चौक के निकट एक झोपड़ी में मध्य रात्रि करीब दो बजे डकैती की घटना के अंजाम देने के फिराक में था। गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एएसआई रामशंकर तिवारी के साथ बीएमपी के जवानों ने सभी को धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मढ़िया के बाद प्रभाकर यादव एव जयनगर के गुड्डू यादव हत्या सहित अन्य मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !