लैकाहा । बिहार के मधुबनी जिले के लौकही थाना अंतर्गत अरनामा एसएसबी कैम्प ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ तस्कर को पकड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम ने बिहुल नदी के करीब पिलर संख्या 240/1 के करीब शराब तस्कर को पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक एसएसबी ने 300 एमएल की 1500 बोतल़ मामाश्री नेपाली ब्रांड शराब को सुबह 3.40 में पकड़ा है । एक तस्कर बुधन यादव को एसएसबी ने नेपाली शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी को लौकही थाना को सौंप दिया गया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !