महाराजगंज । नेपाल सीमा सील होने के बावजूद मटर की तस्करी, पुलिस और एसएसबी के जवान रोकने में नाकामयाब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना के अंतर्गत शीतलापुर रेगहिया चौकी के रास्ते नेपाल बॉर्डर सील होने के बावजूद भी नेपाल से भारी मात्रा में कनाडिया मटर की तस्करी नेपाल से भारतीय मुल्क के लिए इस समय चरम सीमा पर की जा रही है।
आपको बताते चलें कि अभी रविवार सुबह 8:00 बजे एक पिकअप से भरी मटर 7/5 पुल पर एक मारुति को ठोकर मारकर झोपड़ी में जा घुसा था। जिसमें दो युवक घायल हो गए थर आज दिन सोमवार को तड़के सुबह नेपाल सीमा से सटा गांव शीतलापुर रेगहिया चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा अमड़ी के टोला पतौना में लड्डू चूड़िहार वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर से एक पिकअप मटर एसएसबी के जवानों ने बरामद किया और साथ में एक मोटरसाइकिल पर मटर लदा हुआ।
उक्त एसएसबी के जवानों ने मोटरसाइकिल सहित कनाडियन मटर को अपने कब्जे में लेकर चेक पोस्ट झूलनीपुर अपने साथ ले जा रहे थे कि रास्ते मे एक और कनाडियन मटर से लदी निजी वाहन में लदवा कर अपने साथ ले जा रहे तस्कर को अमडी पुल के धर दबोचा । एसएसबी के जवानों ने तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अथक प्रयास कर रहे है। लेकिन नाकाम रहे पुलिस आए दिन सवाल के घेरे रहता है।
अब सवाल यह है कि कोरोना महामारी से नेपाल सीमा विगत एक साल से बंद है। फिर भी तस्करी जारी है। आखिरकार कौन है सीमा पर तस्करी कराने वाला मास्टरमाइंड।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !