मधुबनी। सीमा कैंप अधरामंठ एसएसबी और अधरामंठ थाना पुलिस के जवानों ने संयुक्त रुप से गश्ती के दौरान इंडो- नेपाल सीमा संख्या 230 एवं 231 के समीप भरफौरी गांव के निकट नेपाली शराब के बड़ी खेप 2375 बोतल मामा श्री शराब के साथ एक टाटा सफारी कार और दो तस्कर को धर दबोचा।
पकड़े गए तस्कर की पहचान अधरामंठ थाना क्षेत्र के छिटही गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव उम्र 21 वर्ष और गढ़िया गांव निवासी मोहम्मद मनान उम्र 20 वर्ष के रूप में किया गया है।
इस गश्ती अभियान में सशस्त्र सीमा बल के उप -निरीक्षक घनाकांता दास ,सहायक उपनिरीक्षक- अरविंद कुमार, सिपाही -रवि कांत ठाकुर ,तरुण प्रताप मल, शंभू यादव ,अजय कुमार, गोविंद नायक, एवं पुलिस आंधरामंठ थाना के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार शर्मा, हवलदार -मनोज ,सिपाही -विनोद, सुनील कुमार मेहता शामिल थे।
सहायक कमांडेंट रोहित बंसल ने सभी जवानों को शाबसी एवं आगे भी अच्छा काम करने के लिए सभी जवानों को प्रेरित किया गया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !