मधुबनी । हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन कैंप अंतर्गत दिघीया बीओपी के जवानों ने तस्करी के 15 बोरी चाइनीज मटर, 50 किलो चीनी के साथ चार साईकिल जब्त किया है। हालांकि सभी कारोबारी नदी का सहारा लेकर सामान छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह कुछ कारोबारी नेपाल से साईकिल पर चाइनीज मटर लेकर बॉर्डर पीलर संख्या 287 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जिसकी सूचना एसएसबी जवानों को मिली।
सूचना मिलते ही बीओपी इंचार्ज एएसआई सुजीत साहा के नेतृत्व में जवानों ने कारोबारियों को घेरा। लेकिन सभी कारोबारी सामान छोड़कर वापस नेपाल की ओर भागने में सफल हो गया। वहीं भारत की ओर से एक कारोबारी 50 किलो चीनी लेकर नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहा था।
जो जवानो को देखकर चीनी और साईकिल छोड़कर भागने में सफल हो गया। एसएसबी जवानों ने मटर व चीनी सहित सभी साईकिल को जब्त कर लिया।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !