मधुबनी । साहरघाट थाना पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर शराब लदे एक पिकअप वेन को जब्त किया है। जब्त शराब 13 जुट के बोरा में 1950 बोतल 585 लीटर नेपाली देशी शराब व टाटा कंपनी का पिकअप वेन शामिल है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व कारोबारी फरार हो गया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 11:30 बजे पुलिस को शराब की खेप जाने की सूचना मिली। जिस पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान स्वंय बसवरिया चौक से पीछा शुरू किया। पिकअप वेन काफी तेज गति से आगे आगे भाग रहा था, पीछे पीछे पुलिस की गाड़ी पकड़ने के लिए पीछा किया। शराब लदे पिकअप वेन लोमा चौक से उतरा गांव होते हुए एसएच 75 पकड़कर भागने लगा।
पकड़शाम में शराब लदे वाहन को छोड़कर पुलिस को चकमा देकर चालक व कारोबारी भागने में सफल रहा, लेकिन स्थानीय चौकीदार ने एक व्यक्ति की पहचान कर ली। पुलिस ने शराब लदे वाहन व शराब को जब्त कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार के पहचान पर साहरघाट थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अर्जुन यादव उर्फ ढेलवा व वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस बावत थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि शराब व वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कारोबारी व चालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !