-
Madhubani , Sat 6 Feb
-
janprabhab news
स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समदा गांव में छापेमारी कर 1274 बोतल नेपाली देशी और विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. जब्त शराब में 300 एमएल का 12 सौ बोतल सोफी नेपाली देशी और 180 एमएल का 74 बोतल इम्प्रिमियम ब्लू नामक शराब शामिल है.
ये उक्त बातें बेनीपट्टी थाना परिसर में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कही. उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि समदा गांव में एक घर में व्यापक पैमाने पर शराब तस्करी की जा रही है. सूचना के आलोक में एसएचओ को विशेष रणनीति बना धर दबोचने को निर्देशित किया गया.
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने समदा गांव निवासी शालिग्राम यादव के घर में छापेमारी की और मवेशी घर में बोरे में रखा शराब बरामद की. वहीं तस्कर सह गृहस्वामी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने कहा कि शराब तस्करी पर नकेल कसने को लेकर थाना पुलिस प्रतिबद्ध है और थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती अभियान चलाकर शराब तस्कर को जेल भेजने का काम युद्धस्तर पर जारी है. यहीं कारण है कि पिछले एक महीने में अनुमंडल के हरलाखी, मधवापुर, साहरघाट व बेनीपट्टी सहित अन्य थाना पुलिस ने न केवल काफी मात्रा में शराब बरामदगी में ही बल्कि तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मद्य उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश एसएचओ को दिया गया है. वहीं दूसरी ओर बेनीपट्टी थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यालय के वार्ड 5 स्थित लोहिया चौक से 300 एमएल का 190 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक महिला तस्कर दुलारी देवी को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !