- India Beauro,fri 5 feb
- janprabhab news
सांगानेर थाना पुलिस ने एक खाली भूखण्ड में मिले युवक के लाश की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार अग्रवाल उर्फ मोटा मूलत: सवाईमाधोपुर के मानटाउन हाल सांगानेर स्थित फूल कॉलोनी का रहने वाला हैं।
आरोपी टोंक के दूनी निवासी सागर कुमार चंदेल की हत्या कर शव खाली भूखंड में फेंक आया था। मृतक के करधनी निवासी भाई राजेश कुमार ने 29 जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ भाई की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। सीसीवीटी कैमरे की पड़ताल में सामने आया कि जहां शव मिला, वहां पर एक ऑटो आया था और कुछ देर बाद ऑटो वापस चला गया। संदिग्ध ऑटो की पहचान की गई तो वह फूल कॉलोनी निवासी राजकुमार अग्रवाल का होना सामने आया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।
शराब पीने की लत थी- पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सागर सांगानेर स्थित रेन बसेरे में रहता था और शराब पीने की लत थी। ऑटो चालक राजकुमार से शराब पीने के दौरान सागर की मुलाकात हुई थी।
राजकुमार शराब का पव्वा खरीदकर सागर को पिलाने के लिए अपने किराए के कमरे पर ले गया, जहां पर नशे में सागर से कुकर्म करने लगा, लेकिन सागर ने विरोध किया। तब मारपीट के दौरान सागर फर्श पर गिर गया और उसके सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि सागर की मौत होने पर देर रात शव को ऑटो में रखकर खाली भूखंड़ में फेंक आया था।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !