-
मधुवनी , माघ १ गते बिहिवार ।।
-
जनप्रभाव न्यूज
हरलाखी थाना क्षेत्र में मंगलवार को करीब 10 बजे मानवता को शर्मसार करने वाली सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पीड़ित लड़की की भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी लक्ष्मी मुखिया, कृष्णा मुखिया व लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामअवतार मुखिया के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच को लेकर बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम तैयार किया गया था। जिसमे हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंदर पासवान, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे। जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से पूछताछ में बताया कि घटना के समय तीनों शराब का सेवन किए हुए थे। घटना स्थल से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की है। वहीं घटना स्थल से लड़की के फटे हुए कपड़े एवं जिस लकड़ी से आंख फोड़ा गया है वो लकड़ी भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल का बारीकी से मुआयना भी किया गया है। घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच किया जा रहा है। घटना में शामिल दोषी को कठोर से कठोर सजा दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।
घटना की जांच को ले हरलाखी पहुंची एफएसएल की टीम
हरलाखी सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने एफएसएल मुजफ्फरपुर के डायरेक्टर अम्बालिका त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम हरलाखी थाना पहुंची। थाना पहुंचते ही एफएसएल टीम के डायरेक्टर ने घटना के सभी पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने घटना स्थल पर बरामद सभी सामान का बारीकी से जांच किया।
तदुपरांत डायरेक्टर ने घटना स्थल का मुआयना भी किया। जहां गेहूं के खेत सहित सभी बिंदुओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान डायरेक्टर ने बताया कि घटना से जुड़ी सभी वस्तुओं का सैम्पल लिया गया है। शीघ्र सभी वस्तुओं का जांच कर संबंधित अधिकारीयों को रिपोर्ट भेज दी जायेगी।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !