- Patna : Sun , 15 Nov.
- Janprabhab news
इस बार बिहार के चुनावी शतरंज पर ऐसी सियासी चालें चली गईं, जिससे बिहार का संग्राम और दिलचस्प हो गया। लेकिन बिहार की जनता ने NDA को जनादेश दिया, अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। तमाम दावे वायदे के बाद भी सीएम का पद एनडीए खेमे में ही चला गया है और अब वक्त उस चेहरे के चुनाव का है जो अगले 5 सालों तक बिहार की सिंहासन पर बैठेगा।
13 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार ने मौजूदा सरकार का इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और अगले दो दिन कयासबाजों के लिए छोड़ दिया
आज होगी विधायक दल की बैठक
मतलब साफ है आज का दिन बिहार के लिए जनादेश के बाद का सबसे बड़ा दिन होने वाला है, क्योंकि आज मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर औपचारिक मुहर लगने वाली है। लेकिन उससे पहले ज्यादा सस्पेंस बिहार बीजेपी के विधायक दल के नेता को लेकर है। दरअसल एनडीए के विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी जिसमें उनका नेता चुना जाएगा।
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर्यवेक्षक के तौर पर बैठक में हिस्सा लेंगे, इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे। जिस भी नेता का नाम इस बैठक से निकल कर बाहर आएगा वही बिहार का अगला उपमुख्यमंत्री होगा।
लेकिन सस्पेंस इस बात को लेकर ज्यादा बढ़ गई है कि क्या बीजेपी बिहार में अपने पुराने चेहरे सुशील मोदी के साथ ही आगे बढ़ेगी या फिर कोई नया चेहरा उपमुख्यमंत्री के लिए आगे आएगा। सुशील मोदी के अचानक दिल्ली दौरे ने भी कयासबाजी को हवा दे दी है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !