- Madhubani : Sat , 7 Nov.
- janprabhab india beauro
बिहार विधानसभा चुनाव -2020 के तहत चोरौत प्रखंड के मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई । सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम तथा प्रशासनिक चौकसी के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील दत्त झा के अनुसार करीब 53.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शनिवार की सुबह मतदान की प्रक्रिया की शुरुआत में विभिन्न मतदान केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण बार बार मतदान बाधित होते रहे। लोग हर्षोल्लास से लम्बी कतारों में लगे रहे। 6 मतदान केंद्रों पर बैलेट यूनिट बदले गये । सुबह से कई केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट बदले गये।
2 घंटे विलंब से हुआ मतदान
प्रखंड क्षेत्र के सपा गांव में बूथ नंबर 135 पर, चोरौत के डॉन टोल के बूथ नंबर 143 के औरमध्य विद्यालय बालक व प्राथमिक विद्यालय बर्मा, मध्य विद्यालय बिशनपुर और बूथ नंबर 165, 155, 153, 151, 156 पर तकनीकी समस्या के कारण मतदान विलंब से शुरू किया गया। इस दौरान तकनीशियन के द्वारा इन सभी समस्याओं का निदान किया गया ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !