- Madhubani : Sat , 7 Nov.
- Janprabhab India Beauro
बिहार बिधानसभा चुनाव के बीच बेनीपट्टी से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का निधन हो गया है. नीरज झा पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और एम्स में भर्ती थे. बता दें कि आज ही बेनीपट्टी सीट पर चुनाव है. जिसका मतदान जरी है.
मिली जानकारी के अनुसार नीरज झा का निधन हो गया, वे बेनीपट्टी सीट से मिथिलावादी पार्टी के समर्थित व निर्दलीय प्रत्याशी थे. वहीं नीरज झा के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है. नीरज झा जदयू के नेता थे, लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरे थे.
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !