नेपाली करेंसी के साथ पकड़े युवक को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
- Madhubani : Sat , 7 Nov.
- Janprabhab india beauro.
बासोपट्टी थाना पुलिस ने फ़्लैग मार्च एरिया डॉमिनेशन एवं वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 3 लाख 43 हजार इंडियन एवं 3240 नेपाली करेंसी जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंडियन व नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार युवक बासोपट्टी थाना के मानसिंहपट्टी गांव निवासी सिकन्दर सहनी बताये गए है।
थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च के दौरान कटैया में चौक पर वाहन चेकिंग में एक बाइक चालक को 3240 नेपाली एवं एक लाख 63 हजार इंडियन करेंसी जब्त किया। इस संबंध में सीओ सह उड़नदस्ता टीम के पदाधिकारी हर्ष हरि के लिखित प्रतिवेदन पर फेमा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सिकन्दर सहनी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !