- madhubani : sun 1 nov
- janprabhab India Beauro
हरलाखी विधानसभा का चुनाव तीसरे चरण में होना है। जिसको लेकर प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे है। ऐसे में विधानसभा चुनाव को भयमुक्त बनाने को लेकर साहरघाट थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों के साथ बसवरिया चौक से शुरू फ्लैग मार्च सरदार चौक, नायक गेट, नेता जी चौक, रामजानकी चौक होते पूरे पूरे साहरघाट बाजार में शांति व भयमुक्त वातावरण का संदेश दिया।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !