तौसीफ ने कोर्ट में याचिका दायर की है । तौसीफ की मांग है कि उसे किसी अन्य जेल में भेजा जाए । उसने कहा कि स्थानीय जिला जेल में उसकी जान को खतरा है ।
- Patna : Sat , 31 Oct .
- Janprabhab India Beauro
फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस के आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने तौसीफ और रेहान की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । वहीं, तौसीफ ने कोर्ट में याचिका दायर की है । तौसीफ की मांग है कि उसे किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाए । उसने कहा कि स्थानीय जिला जेल में उसकी जान को खतरा है ।
गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर सोमवार को शाम करीब 4 बजे निकिता तोमर की हत्या कर दी गई थी । निकिता बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी । मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान ने पहले निकिता को अगवा करने की कोशिश की, नाकाम होने पर गोली मार दी ।
सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ का कहना है कि वो निकिता से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था । तौसीफ ने बताया कि निकिता ने शादी के लिए इनकार कर दिया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी ।
आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद, हरियाणा के पूर्व मंत्री रह चुके हैं । तौसिफ के सगे चाचा जावेद अहमद इस बार सोहना विधानसभा से बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !