बिहार चुनाव में लालू यादव भले ही जेल में हैं लेकिन वह ट्वीटर पर लगातार नीतीश पर निशाना साध रहे हैं । ताजा मामले में उन्होंने एक प्रत्याशी की हत्या होने पर नीतीश सरकार पर तंज कसा है ।
- Patna : Mon , 26 Oct.
- Janprabhab Hindi News
- krishna kumar yadav ( Tirth jadab )
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल रिम्स के केली बंगले में बतौर कैदी रह रहे हैं । ये पहली बार है जब बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव शामिल नहीं हो रहे हैं । ऐसे में वे ट्वीटर के जरिए ही नीतीश पर निशाना साध रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं ।
शनिवार शाम अपराधियों ने जनता दल राष्ट्रवादी के एक उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह सहित एक अन्य कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी । ये इस विधानसभा चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी वारदात है । फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है । लेकिन इस पर लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा है ।लालू यादव ने अपने ट्वीटर पर लिखा है ‘नीतीश राज में एक प्रत्याशी की गोली मार हत्या कर दी गई इसलिए कथित सुशासन है । नीतीश ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है जिसमें सिर्फ पीछे का ही दिखाई देता है । बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ उसे बस भूतकाल में जीना है ।
लालू प्रसाद अपने ट्विटर का संचालन खुद नहीं करते हैं बल्कि उनके ट्विटर हैंडलर लालू के निर्देश के बाद उनके विचार और राय ट्वीटर पर पोस्ट की जाती है ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !