गया के गांधी मैदान पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चुनाव में बहुत अधिक समय नहीं है । उन्होंने कहा कि जहां तेजस्वी एक हेलिकॉप्टर से 13 -13 सभाएं कर रहे हैं, तो नीतीश कुमार और मोदी ने 20-20 हेलिकॉप्टर को पीछे छोड़ दिया है ।
- Bihar : Mon , 26 Oct.
- krishna kumar Yadav ( Tirth jadab )
- janprabhab Hindi News
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दंगल में जुबानी जंग जोरों पर शुरू हो चुकी है । गया के गांधी मैदान में पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया । उन्होंने कहा कि 15 साल में नीतीश कुमार ने 7 बड़े घोटोले किये हैं । इतना ही नहीं करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लूटमार भी की गई है ।
गया के गांधी मैदान पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चुनाव में बहुत अधिक समय नहीं है । उन्होंने कहा कि जहां तेजस्वी एक हेलिकॉप्टर से 13 -13 सभाएं कर रहे हैं, तो नीतीश कुमार और मोदी ने 20-20 हेलिकॉप्टर को पीछे छोड़ दिया है । तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा कि 20 छोड़ो या 30, इस ठेठ बिहारी के आगे किसी की चलने वाली नहीं है । एक बिहारी सब पे भारी और हम तो ठेठ बिहारी हैं ।
तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के 15 वर्ष के कार्यकाल में कभी भी बिना घूस लिये कोई काम नहीं हुआ । सात बड़े घोटाले किये गये । 30 हजार करोड़ रुपये की लूटमार की गई । आज बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. टूरिज्म, छोटे व्यवसाय, किसान, मजदूर सभी तबाह हो गए । जनता से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब इनके झांसे में नहीं पड़ना है. 10 नवंबर को इनकी विदाई तय है ।
वहीं तेजस्वी यादव ने कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार वोट को अपनी जागीर समझते हैं । जाति और धर्म के नाम पर घृणा फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !