मधुबनी जिले में विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारी की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय टीम का आगमन हुआ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे एवम् पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश द्वारा जिले की अद्यतन तैयारी से टीम को अवगत कराया गया।
- Madhubani : Mon , 26 Oct.
- Janprabhab hindi news
आज दिनांक 25.10.2020 को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत मधुबनी जिले की तैयारी की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग की पांच(05) सदस्यीय टीम का आगमन हुआ ।
पांच सदस्यीय भारत निर्वाचन आयोग की टीम में उप-निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रभूषण कुमार, श्री आशीष कुन्द्रा, समेत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री एच. आर. श्रीनिवासन ,पुलिस महानिदेशक(विधि व्यवस्था) श्री जीतेन्द्र कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह थे ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा मधुबनी जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिमय एवं सफल चुनाव संपन्न कराने हेतु किए जा रहे कार्यों का पी.पी.टी.प्रेजेंटेशन चुनाव आयोग की टीम के समक्ष प्रस्तुत किया।जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जिला के सभी 10 विधान सभा क्षेत्र के नामांकन ,स्क्रुटनी एवम् नाम वापसी का कार्य आयोग के निर्धारित समय अनुसार समाप्त हो चुका है।
जिला में द्वितीय चरण के अन्तर्गत 04 विधान सभा क्षेत्र (36- मधुबनी,37- राजनगर,38- झंझारपुर एवम् 39- फुलपरास)के मतदान दिनांक 03.11.20को है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।शेष छ: विधान सभा क्षेत्र (31- हरलाखी, 32- बेनीपट्टी,33- खजौली,34- बाबु बरही ,35- बिस्फी एवम् 40,लौकहा ) का मतदान दिनांक 07.11.20 को है।सभी विधान सभा क्षेत्र का मतगणना दिनांक 10.11.20 को है।पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस एवम् अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा किए जा रहे सघन जांच एवम् छापेमारी की जानकारी आयोग के सदस्यों को दी। जिसपर चुनाव आयोग की टीम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
चुनाव आयोग की टीम ने जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के साथ भी एक संक्षिप्त समीक्षा बैठक की गयी।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !