जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे एवं भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षकों द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 हेतु गठित एमसीएमसी/मीडिया प्रबंधन कोषांग एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
- Madhubani : sun , 25 oct.
- janprabhab hindi news
जिला निवार्चन पदाधिकारी डाॅ.निलेश रामचन्द्र देवरे एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षको द्वारा आज दिनांक 24.10.2020 को एम.सी.एम.सी./मीडिया प्रबंधन कोषांग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कोषांग के कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि एमसीएमसी/मीडिया प्रबंधन कोषांग द्वारा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के इलेक्ट्रॉनिक एवम् सोशल मीडिया पर प्रचारित सामग्रियों के प्रसारण के पूर्व की जांच कर पूर्व प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट दिया जाता है।साथ ही पेड न्यूज आदि की सूक्ष्म जांच की जाती है।
तदोपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवम् सामान्य प्रेक्षकों द्वारा मतगणना केंद्र हेतु चयनित स्थलो आर.के काॅलेज एवं डी.एन.वाई काॅलेज का भी निरीक्षण किया गया साथ की इस हेतु की जा रही तैयारी की विस्तृत जानकारी ली गई।
उल्लेखनीय है कि जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों (36-मधुबनी, 37-राजनगर, 38-झंझारपुर एवं 39-फुलपरास) क्षेत्रों का निर्वाचन दिनांक 03.11.2020 को तथा शेष छः (31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35 विस्फी एवं 40 लौकहा) विधानसभा क्षेत्रों का निर्वाचन दिनांक 07.11.2020 को सम्पन्न होना है, जबकि सभी दस विधानसभा क्षेत्रो हेतु मतगणना दिनांक 10.11.2020 को होना है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !