पूर्वी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आज एमएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज एवं जिला स्कूल में अवस्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का किये निरीक्षण
- Bihar : sat , 24 oct
- janprabhab hindi news
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को एमएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज एवं जिला स्कूल में अवस्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया ।
एमएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज एवं जिला स्कूल में ही मतगणना का कार्य होगा । स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगि ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ठीक ढंग से बरेकेटिंग करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को दिया ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीटीओ, टाउन थाना प्रभारी, डीएसपी ट्रैफिक को मतदान के दिन के लिए मतदान समाप्ति के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के समय का भी एवं मतगणना के दिन के लिए भी ट्रैफिक प्लान बना लेने का निर्देश दिया ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने टेंट पंडाल लगाने वाली एजेंसी को ठीक ढंग के जनरेटर एवं हैलोजन लाइट व्यवस्थित करने का पर्याप्त रोशनी मतगणना केंद्र में रहे इसका व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान समाप्ति के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में काउंटर बनाने का निर्देश जिला नजारत पदाधिकारी एवं जिला कोषागार पदाधिकारी को दिया ।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को मतगणना केंद्र में सैनिटाइजेशन कराने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने एवं संध्या समय स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने में कर्मियों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए कीड़ा, मकोड़ा मारने वाली दवा का छिड़काव कराने को दिया आवश्यक दिशा निर्देश ।
जिला परिवहन पदाधिकारी को जिला स्कूल के ग्राउंड में एवं एमएस कॉलेज के ग्राउंड में गाड़ी के रखरखाव हेतु विशेष व्यवस्था कर लेने का दिया निर्देश ।
एमएस कॉलेज के परीक्षा भवन में 11 सुगौली, 12 नरकटिया, 19 मोतिहारी, एमएस कॉलेज के अंदर 13 हरसिद्धि, 14 गोविंदगंज, 10 रक्सौल, 18 मधुबन, जिला स्कूल में 21 ढाका, 20 चिरैया, एलएनडी कॉलेज में 16 कल्याणपुर, 15 केसरिया एवं 17 पिपरा को होगी मतगणना ।
सभी मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर की व्यवस्था रहेगी
स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र निरीक्षण के समय सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु आईपीएस, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी समेत एलएनडी और एमएस कॉलेज के प्राचार्य मौजूद थे ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !