- Madhubani : Sat , 24 Oct.
- Janprabhab Hindi News
विहार विधान सभा चुनाव प्रेक्षक बौंक्टेशपति ने शुक्रवार को मधवापुर प्रखंड के आधे दर्जन मतदान केंद्र व भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा का जायजा लिया। चुनाव प्रेक्षक के साथ मजिस्ट्रेट सह सीओ रामकुमार पासवान, सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएओ शिवनाथ झा, सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार रमण, मधवापुर थानाध्यक्ष गया सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
चुनाव प्रेक्षक बौंक्टेशपति ने मधवापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक में एक से लेकर छह मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधान शिक्षक संतोष कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए बूथों पर रैंप, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मधवापुर थानाध्यक्षों गया सिंह से विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियो से विस्तार से अवगत हो कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद चुनाव प्रेक्षक मधवापुर स्थित भारत-नेपाल सीमा का अवलोकन कर थानाध्यक्षों को भारत-नेपाल सीमा पर गहन चौकसी के साथ गश्त लगाने, सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने, चुनाव प्रभावित करने वाले आपराधिक तत्वों को चिंहित कर कार्रवाई सुनिश्चित करना का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण सीमा पर विशेष चौकसी की जरूरत है। विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा पैनी नजर रखें, चुनाव के 48 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा सील की जाएगी। मौके पर सीओ रामकुमार पासवान, बीएओ शिवनाथ झा, पीओ राजेश कुमार रमण, थानाध्यक्ष गया सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !