72 वर्षीय भरत महतो किसी धरतीपकड़ से कम नहीं ।अब तक दर्जनों बार चुनाव लड़ चुके हैं । लेकिन अब तक सभी चुनाव इन्होंने पंचायत स्तर के लड़े हैं । ये पहला मौका है जब वह विधानसभा चुनाव में कूदे हैं ।
- Patna : Fri , 23 Oct.
- Janprabhab Hindi News
बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर कई सीटों पर धन और बाहुबल की लड़ाई है, वहीं कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनकी सादगी बेमिसाल है । अब लखीसराय सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे भरत महतो को ही ले लीजिए । इनके पांव में चप्पल यदा कदा ही देखने को मिलती है । मोबाइल भी इनके पास नहीं । हां, घर में एक छोटा मोबाइल है जिस पर बाहर मजदूरी करने गए इनके बेटे कॉल करके हाल-चाल पूछते रहते हैं । नामांकन के वक्त शपथपत्र में इन्होंने अपने साढू का नंबर दे रखा है । वजह ये है कि घर के मोबाइल में बैलेंस रहेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं ।
धरतीपकड़ से कम नहीं हैं
72 वर्षीय भरत महतो किसी धरतीपकड़ से कम नहीं. अब तक दर्जनों बार ये चुनाव लड़ चुके हैं । लेकिन अब तक सभी चुनाव इन्होंने पंचायत स्तर के लड़े हैं । ये पहला मौका है जब वह विधानसभा चुनाव में कूदे हैं ।
महतो ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि अब तक वो कितने चुनाव लड़ चुके हैं, उन्हें खुद नहीं याद । कभी उन्होंने उसका हिसाब किताब रखने का सोचा भी नहीं । इतना याद है कि प्रधान से लेकर वार्ड, जिला परिषद, पंचायत समिति, पैक्स अध्यक्ष जैसे हर चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन हर बार हार ही मिली ।
19 में से 13 प्रत्याशी हैं निर्दलीय
भरत महतो की लखीसराय सीट पर कुल 20 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था । इसमें एक का पर्चा खारिज हो गया. अब 19 प्रत्याशी मैदान में हैं । इसमें से 13 निर्दलीय प्रत्याशी हैं जबकि छह में बीजेपी, कांग्रेस, JAP, बीएसपी, आजपा व प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी हैं ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !