- उमगांव-कलना रोड में हरिने कैम्प के एसएसबी ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
- मौके से अन्य तस्कर फरार
- नेपाल से प्लास्टिक के चाइनीज मटर की तस्करी की आशंका
- Patna : wed , 21 oct
- janprabhab hindi news
नेपाल – भारत सीमा पर तैनात हरने एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना पर उमगांव-कलना रोड में दो पिकअप वैन पर लदे भारी मात्रा में नेपाली मटर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से अन्य तस्कर फरार हो गए। जब्त नेपाली मटर की अनुमानित कीमत भारतीय बाजार में 2 लाख 60 हज़ार रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी कर नेपाली मटर गाड़ी से बॉर्डर पीलर संख्या 282 से 2 किलोमीटर भीतर भारतीय सीमा क्षेत्र के उमगांव-कलना रोड में ले जाया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना एसएसबी को मिली। सूचना मिलते ही एसएसबी जवानों ने स्पेशल नाका गश्ती वाहन के साथ उक्त जगह पहले से घात लगाकर बैठ गए। जहां पिकअप वैन के पहुंचते ही एसएसबी जवानों ने गाड़ी की तलाशी ली तो एक गाड़ी से 79 बोरी मटर व दूसरी गाड़ी से 1 सौ बोरी मटर पाए गए।
मौके पर मौजूद दोनों गाड़ी के चालक भी गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार तस्कर की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव निवासी प्रवीण कुमार व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खौना गांव निवासी गोविंद कामत के रूप में बताए गए हैं। जबकि मौके से अन्य तस्कर फरार हो गए।
एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर अंतर्गत हरिने कैम्प के प्रभारी कंपनी इंचार्ज बंशीलाल ने बताया कि जब्त नेपाली मटर के साथ पिकअप वैन व गिरफ्तार तस्करों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए दोनों तस्करों ने एसएसबी को बयान दिया है कि तस्करी के जब्त सामान महादेवपट्टी गांव के रौशन कुमार के हैं। एसएसबी ने जब्ती सूची में भी जिसका उल्लेख कर दिया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !