- madhubani : fri, 16 oct
- janprabhab hindi news
48 वीं बटालियन जयनगर के अंतर्गत नहरनियाँ बॉर्डर के जवानों ने तस्करी के 20 बोरी मटर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
एक बाइक के साथ 6 साइकिल भी जब्त किया है। पकड़े गए तस्कर नहरनियाँ गांव के ही राकेश कुमार महतो बताया जा रहा है। जो नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में ला रहा था।
गुप्त सूचना पर एसएसबी जवानों ने ड्यूटी के दौरान बॉर्डर पर कार्रवाई की है।
एसएसबी ने जब्त मटर व साइकिल एवं बाइक के साथ तस्कर को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया है। इसकी जानकारी हरिने कंपनी इंचार्ज सह इंस्पेक्टर विपन कुमार ने दी है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !