- Madhubani : Thu , 15 Oct.
- Janprabhab hindi news
भारत – नेपाल बॉर्डर पर तैनात हरिने एसएसबी कैम्प के जवानों ने तस्करी के एक हजार आठ पीस टूथपेस्ट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया ।
जवानों ने एक बाइक व एक साइकिल भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर इटहरवा गांव के मो तहसिम राजा एवं मो खालिद राजा बताया जा रहा है।
एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर इटहरवा बॉर्डर पर कार्रवाई की है। एसएसबी ने जब्त समान को कस्टम के हवाले कर दिया है।
इसकी जानकारी हरिने कंपनी इंचार्ज विपन कुमार ने दी है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !