- Madhubani : Thu , 15 Oct.
- janprabhab hindi news
भारत – नेपाल बॉर्डर पर तैनात पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने तस्करी के 98 बोरी मटर के साथ एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया।
एसएसबी ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसएसबी ने उमगांव अम्बेडकर चौक के पास करवाई की है। इस दौरान तस्कर के लोगों ने एसएसबी के ऊपर पत्थर भी फेका।
जिसमे एसएसबी जवान बाल-बाल बच गए। एसएसबी ने जब्त मटर व पिकअप को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया है। वहीं सरकारी काम मे बाधा उत्पन को लेकर थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !