- Madhubani : Fri,9 Oct.
- janprabhab news.
आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान प्रत्येक अभ्यार्थी के व्यय लेखा जोखा तैयार करने का दिया निर्देश।
8 अक्टुबर, 2020, मधुबनी : आज दिनांक 08.10.2020 को जिला सभागार में आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 के मद्देनजर सहायक, व्यय प्रेक्षक, भी.भी.टी/भी.एस.टी. के पदाधिकारी/कर्मी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ.निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी/कर्मी, सहायक समाहत्र्ता, सुश्री प्रीति, कोषागार पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पदाधिकारी/कर्मियों को प्रत्येक अभ्यार्थियों के द्वारा किए जा रहे व्यय का लेखा-जोखा तैयार करने का निर्देश दिया।भी.एस.टी. को प्रत्येक अभ्यार्थी द्वारा की जाने वाली मीटिंग एवं सभा स्थल पर जाकर विडियोंग्राफी करने एवम् उसका लेखा तैयार कर कॉपी सी.डी. में रखकर प्रतिवेदन व्यय लेखा कोषांग भेजने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सहायक व्यय प्रेक्षक को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक अभ्यार्थी के व्यय लेखा की जाँच में व्यय प्रेक्षक को पूर्ण सहयोग करेगें ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !