220 बोतल नेपाली शराब,व एक बाइक समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार
- Madhubani : Mon , 28 Sep
- janprabhab news
पतौना ओपी क्षेत्र के जगबन चौंक से पुलिस ने एक बाइक समेत 220 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बाबत पूछे जाने पर पतौना ओपी अध्यक्ष बिजय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों शराब धंधेबाज साहरघाट की ओर से बाइक पर शराब लेकर कहीं पहुंचाने जा रहा था ।
लेकिन रात्रि गश्ती कर रहे पुलिस को देख शराब धंधेबाज बाइक को खड़े कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने खदैर कर शराब धंधेबाज को गिरफतार कर लिया। पकड़े गये शराब धंधेबाज की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के पिहवाड़ा गांव निवासी रामबाबू कुमार और जयराम पांडेय के रूप में की गयी है।
ओपी अध्यक्ष पासवान ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ मद्य उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !