- Madhubani ,Mon , 21 Sep
- janaprabhab
मधुबनीजिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जिले में ” उज्जवल दृष्टि अभियान” का शुभारंभ समाहरणालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सुश्री प्रीति, अपर समाहर्ता अवधेश राम एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नलिनी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से लाभार्थियों को चश्मा प्रदान किया गया। इसके अलावा दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल भी वितरित किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि उज्ज्वल दृष्टि अभियान के अन्तर्गत राज्य के बुनियाद केंद्र के सभी वृद्धजन लाभार्थी जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है उनके आँख की जांच कर यदि उन्हें निकट या दूर दृष्टि दोष या प्रेस बायोपिया है तो उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराना जाना है।
जांच के समय लाभुक को आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र,आयु प्रमाण पत्र या साक्ष्य देने होंगे।जिसकी विवरणी ‘ दृष्टि ‘एप्प में प्रविष्ट करने एवम् ऑनलाइन अनुमोदन प्राप्त होने पर बुनियाद केंद्र से की जाएगी।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !