- India,patna-Tue,8 Sep
- janprabhab Reporter – patna
पटना से सटे नौबतपुर इलाके में हुई हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. काफी देर तक वकील का शव उनकी बाइक के साथ रोड पर पड़ा रहा.
बिहार में अपराधियों के मंसूबे एक बार फिर से चरम पर दिखने लगे हैं. ताजा मामला पटना (Patna) से जुड़ा है जहां मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. घटना पटना जिला के नौबतपुर इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक वकील हरेंद्र कुमार अपनी बाइक से दानापुर कोर्ट के लिए जा रहे थे इसी दौरान नौबतपुर के सरारी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उनको गोली मार दी. गोली लगने से वकील हरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पटना जिले के विक्रम थाना अंतर्गत अलीपुर गांव के रहने वाले थे.
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची जिसके पास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में जुटी हुई है.
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !