- Bashopatti,Madhubani – sun,6 sep
- janprabhab news
बासोपर्टी थाना पुलिस ने 54 बोतल देसी नेपाली शराब व दो मारुती कार के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी जयनारायण यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार गस्ती से लौट रहे पुलिस को हत्थापुर परसा लचका के नजदीक दो चारपहिया वाहन को बासोपट्टी बाजार के तरफ से आते हुए देखा। पुलिस जीप को देखकर दोनों वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। परंतु पुलिस बल ने खदेड़कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। अन्य धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने दोनों वाहन की तलाशी ली। जिसमे एक वाहन में 35 बोतल व दूसरे में 19 बोतल शराब बरामद हुआ। इस बावत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !