NewDelhi-sat,11 Apr
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज के लिए अनुमति देने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र सरकार इस तरह के आयोजन को अनुमति देने से इंकार कर चुकी थी, तो दिल्ली में इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति क्यों और किसके इशारे पर दी गई ?
बुधवार को एक पत्र के माध्यम से जारी अपने बयान में अनिल देशमुख ने दिल्ली में हुए तब्लीगी जमात के इस आयोजन को लेकर कई सवाल उठाए हैं। पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी कटघरे में खड़ा किया है। गृहमंत्री देशमुख ने पूछा है कि रात को दो बजे अजीत डोभाल तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद से मिलने क्यों गए थे ?
लोगों को गुमराह कर रहे हैं देशमुख: फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देशमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति में अपनी नाकामी छुपाने के लिए वह राजनीति कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने इसका जवाब दिया है । फडणवीस ने कहा कि राजनीति करने की बजाय उन्हें दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के लोगों को पकड़कर क्वारंटीन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि सरकार को ये लोग मिल नहीं रहे हैं। दूसरी ओर १५० लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होता है। आखिर सरकार करना क्या चाहती है ? फडणवीस ने कहा कि जमात से लौटे लोग मानव बम की तरह है। इसलिए इनको पकड़ कर क्वारंटीन करने की बजाय मतों की राजनीति करना कतई उचित नहीं है।
अब लॉकडाउन में घर पर सुरक्षित रहते हुए प्राप्त करें सारी आवश्यक वस्तुएं ।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !