आलोक यादव / लौकाहा । खुटौना प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश युवाओं के द्वारा शराब सहित कई प्रकार के नशीली पदार्थों का उपयोग करते देखा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र के धुनषी एसएसबी कैम्प के जवानों ने 101 बोतल डाइलेक्स-डीसी सिरप के साथ दो व्यक्ति को दबोचा है। उक्त बातों की जानकारी एसएसबी कैम्प के अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह धनुकि पिलर संख्या 247/2 के पास उक्त दोनों व्यक्ति को जांच करने के दौरान कैलाश प्रसाद के पास से 80 एव परशुराम प्रसाद के पास से 21 बोतल की 100 एमएल की डाइलेक्स-डीसी कफ सिरप बरामद की गई है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !