मधुबनी । डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल के सभी नौ प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पश्चिमी कोशी नहर परियोजना की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ कार्यान्वयन में आ रही बाधा, रैयतों को मुआवजा भुगतान, अतिक्रमण आदि की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
डीएम द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लायें एवं निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करायें साथ ही सभी सीओ से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण बाद को निष्पादित करायें। बैठक में संवेदक द्वारा कार्य में अभिरूचि नहीं लेने की बात बताई गई। इसके संबंध में डीएम द्वारा कहा गया कि इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी जाय।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !