मधुबनि । हरलाखी थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ 270 बोतल शराब जब्त की है। जेएसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने बेलाटोल के पास सोमवार की सुबह कार्रवाई की है।
शराब तस्कर नेपाल से दो बोरी शराब बाइक पर ला रहा था। पुलिस ने रंगे हाथों शराब व बाइक के साथ पकड़ लिया।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !