- मधुबनी जिले के राजनगर थाना पुलिस ने कोरा गैंग के दो शातिर बदमाश सीसीसी टीवी कैमरे के मदद गिरफ्तार किया, साथ उसके पास से 30 हजार नगद समय डिक्की तोड़ने के औजार एव चार मोबाईल फोन एव एक मोटरसाइकिल चोरी का भी बरामद किए।
- कोरा गैंग में को लगातार पुलिस शिकंजा कश रही पुलिस का कहना की इससे गैंग पर लगाम लगेगा।
madhubani : mon , 26 oct.
Janprabhab Hindi News
राजनगर थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक से प्रदीप मण्डल जो नगदी रुपया छुरा कर बाजार में कुछ समान खरीदने लगे। उसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झोले में रखे 40 हजार रुपया चोरी कर लिया गया। इस सम्बंध में प्रदीप मडंल द्वारा लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज स 0291/ 20 करवाए थे।
काण्ड के उद्भेदन हेतु कारवाई करते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे एव तकनीकि शाखा की मदद से घटना का डाटा डम्प निकाल कर उसके आधार पर अप्राथमिकी 1 अभियुक्त गणित यादव पिता रामतीर्थ, सुरेश यादव पिता राम तीर्थ यादव दोनों ग्राम सुरानगंज थाना कोरा जिला कटिहार के रहने बाले है ।
दोनों शातिर लुटेरे को निर्मली सुपौल से गिरफ्तार किया गया है । तथा अपने स्वीकारिक्त बयान में इन दोनों ने द्वारा 19 /10/ 20 20में राजनगर में आपराधिक की बात स्वीकार किए है ।
(1)शातिर लुटेरे के पास से कांड चोरी की गई 30,000 तीस हजार नगद ,
(2) लोहे के टी T बना हुआ औजार जो डिक्की तोड़ने में उपयोग करता था ।
(3)लोहे का नुकीली जो डिक्की तोड़ने का औजार 1 pic
(4 ) चार मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनियों की।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !