- patna : Wed,21 Oct
- Janprabhab Hindi News
सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना द्वारा आज कर्पूरी ठाकुर सदन परिसर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी ।
एसएसबी, सीमांत पटना के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने के बाद कहा कि 01 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक अपनी ड्यूटी को सत्यनिष्ठा के साथ निभाते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात 264 पुलिसकर्मियों ने देश की सेवा में शहादत दी, जिसमें सशस्त्र सीमा बल के 15 बलकर्मी अपने कर्त्व्य निष्पादन के दौरान शहीद हुए ।
पुलिस स्मृति दिवस’ समारोह के दौरान स्मृति परेड और बैण्ड दस्ते के द्वारा शोक शस्त्र का प्रदर्शन किया गया. पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उपमहानिरीक्षक एसएसबी, सीमांत पटना के सुधीर वर्मा सहीत अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !