आम सहमति से कोरोना माहामारी एवंम आचार संहिताको लेकर होने वाली दुर्गा पुजा मेला का आयोजन ईश बार नहीं करने का लिया गया फैसला ।।
- Madhubani : Thu , 15 Oct .
- janprabhab hindi news.
आगामी 17 अक्टूबर से होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर बिस्फी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में बिस्फी थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाले दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी व आदर्श आचार संहिता के कारण इस बार के दुर्गा पूजा पूरे सादगी के साथ मनाए जाएंगे।इस हेतु सरकार के द्वारा भी गाइड लाइन जारी कर दी गयी है।जिसका अनुपालन करना हम सभी का दायित्व है।प्रशासन भी सरकार के निर्देशों का अनुपालन कराने को प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा पूजा स्थल तो खोल दी गयी है लेकिन श्रद्धालु को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फेस मास्क लगा कर दर्शन एवं पूजा अर्चना करने को अनुमति होगी।आयोजन कमिटी को भी पंडालों में सेनिटाइजर और हैंड वाश की व्यवस्था रखना होगा।थाना अध्यक्ष ने कहा की कलश यात्रा ,डीजे ,नाच तमाशे या मेले का आयोजन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।पंडाल निर्माण पर भी रोक रहेगी।साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए एक साथ दस लोगों के जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन नही करने वाले पूजा कमिटी के ऊपर सख्त करवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष श्री कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा की मानव का अस्तित्व बचा रहेगा तभी धर्म की रक्षा ही सकती है।वैश्विक महामारी से लोगो को खुद को बचाव करना होगा।बैठक में उपस्थित पूजा कमिटी के सदस्यो ने सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने को भरोसा प्रशासन को दिलाया।
बैठक में सिमरी, सलमपुर, दुलहा, भौजपंडौल, सकराढ़ी, नुरचक कोरियानी, बिस्फी, सिंघिया, चहुटा सहित कई अन्य गांवो के दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य सहित एसआई सुरेंद्र यादव,एएसआई कमलेश प्रसाद राय,सूरेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार निषाद,उदय सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !