- Madhubani : Thu , 15 Oct.
- janprabhab hindi news
नेपाल – भारत बॉर्डर पर तैनात गंगौर एसएसबी कैम्प के जवानों ने टेम्पू पर लदे 1270 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर बिस्फी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के मुकेश राम बताया जा रहा है। एसएसबी ने जब्त शराब व टेम्पू गुप्त सूचना पर गस्ती के दौरान पकड़ा है। एसएसबी ने जब्त टेम्पू, तस्कर के साथ शराब हरलाखी पुलिस को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !