- madhubani : wed , 14 oct
- janprabhab hindi news
सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभाकक्ष में दुर्गा पूजनोत्सव मनाने को लेकर एसडीएम बेबी कुमारी व एसएसपी सह जयनगर एसडीपीओ डा.शौर्य सुमन के नेतृत्व में पूजा समिती के सदस्यों , गणमान्य लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिती की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में एसडीएम और डीएसपी के ने कहा कि कोरोना गाईड लाईन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संघीता के तहत आपसी सौहार्द , शांति पूर्वक पूजनोत्सव मनाने की अपील की गई ।
पूजनोत्सव करने पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं हैं लेकिन कोविड 19 के मद्देनजर पंडाल नहीं बनेंगे , पूजा स्थल पर भीड़ भाड़ नहीं लगाया जायेगा, प्रसाद का भी वितरण नहीं किया जायेगा, किसी भी प्रकार का मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा ।
पूजा स्थल के समीप और आस पास किसी भी प्रकार की खाने पीने की दुकानें नहीं लगेगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध हैं। पूजा स्थल और परिसर में सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे, सभी लोग मास्क उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे ।
स्वागत और तोरण द्वार का निर्माण नहीं होगा। जुलूश नहीं निकाला जायेगा और मूर्ति विसर्जन को लेकर भी निर्देश का पालन करेंगे। आमंत्रण पत्र जाड़ी नहीं किया जायेगा । पूजा समिती के सदस्यगण और आम लोग भी मास्क का उपयोग करेंगे और कोविड 19 के निर्देश का पालन करेंगें। अधिकारियों के द्वारा मंदिर , पूजा समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को कोविड 19 और चुनाव को लेकर आचार संघीता के मद्देनजर पूजनोत्सव मनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निर्देश का पालन नहीं करने पर सख्त करवाई की जायेगी।
सभी से सहयोग की अपील की गई। बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ कुमारी चन्द्रकान्ता , जीआरपी प्रभारी मो मोज़म्मिल, एसएसबी के अधिकारी एस के सिंह, अनिरुद्ध ठाकुर, उपेन्द्र साह, श्याम किशोर सिंह, सीताराम गुप्ता, अवधेश यादव, नागेश्वर ठाकुर, अनिल सिंह, पवन यादव, शिवशंकर ठाकुर,शम्भु गुप्ता, प्रीतम बेरोलिया, शीतल राउत, कारी यादव,मोहम्मद आकिल, प्रदीप पासवान, बच्ची देवी, यदुनंदन ठाकुर, राम कुमार, सम्पति प्रसाद प्रभाकर, अरुण कामत, फकीर पासवान, हरिकांत यादव समेत कई गणमान्य ,पूजा समिती के सदस्यगण समेत कई जनप्रतिनिधी और कई पुलिस पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !