- Madhubani : wed , 7 Oct
- janprabhab mission boarder
नेपाल – भारत बॉर्डर पर स्थित हरिने एसएसबी कैम्प के जवानों ने अलग-अलग कार्रवाई में तस्करी के लाखों मूल्य का समान जब्त किया। जब्त समान में 6 सौ पैकेट नेपाली पराग, 25 किलो काली मिर्च, एक बाइक सहित दो साईकिल जब्त किया।
जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। वहीं इटहरवा बोर्डर के करीब 6 बोरी मटर व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हटवरिया गांव विपिन कुमार झा के रूप में की गई है। वहीं हरिने एसएसबी कैम्प के अंतर्गत खौना एसएसबी कैम्प के जवानों ने एक बोरी कपड़ा जब्त किया। बोरी में लेडीज सूट था। इसकी जानकारी हरिने कंपनी इंचार्ज विपन कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया सभी जब्त समान व तस्कर को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
फेसबुकबाट तपाईको प्रतिक्रिया !